अलर्ट! केरल में बढ़ रहा ''दिमाग खाने वाले अमीबा'' का खौफ, एक और व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 01:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में ‘अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस' से सोमवार को एक और व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जिससे अगस्त से अब तक राज्य में इस दुर्लभ और घातक मस्तिष्क संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

शनिवार को गई थी 45 वर्षीय पुरुष की जान
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, मलप्पुरम जिले के वंदूर की रहने वाली 54 वर्षीय महिला को कोझिकोड स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई। इससे पहले शनिवार को वायनाड जिले के सुल्तान बथेरी निवासी 45 वर्षीय पुरुष की मौत इसी संक्रमण से हुई थी।

पीछले माहीने 3 लोगों की मौत
अगस्त माह में इस बीमारी से तीन मौतें दर्ज की गई थीं। कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कई अन्य लोग अब भी इस संक्रमण के लक्षणों के साथ उपचाराधीन हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, केरल स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस के उपचार के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

कैसे फैलता है ये संक्रमण
यह संक्रमण आमतौर पर दूषित जल में मौजूद एक कोशिकीय प्राणी अमीबा के संपर्क में आने से फैलता है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष अब तक केरल में कुल 42 मामले दर्ज किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News