पटना में फिर मिली भारी मात्रा में शराब, नौ तस्कर गिरफ्तार

Saturday, Jul 01, 2017 - 11:40 PM (IST)

पटना :बिहार की पटना पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लगे एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नौ शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त की है। वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि पटना समेत पूरे प्रदेश में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में सूचना मिली कि राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र के दारोगा राय पथ पर एक झोपड़ी में भारी मात्रा में शराब रखी गई है। इसी आधार पर पहुंची पुलिस ने मौके पर से छह लोगों को गिरफ्तार कर 196 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है। तस्करों में मोहम्मद अकील, रामश्रम प्रसाद, पप्पू कुमार, शंकर राय, रामनंद पासवान और सोनेलाल राय शामिल हैं।

गिरफ्तार तस्करों में तीन पटना के जबकि एक-एक बांका, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है। महाराज ने बताया कि पूछताछ के क्रम में तस्करों से मिली जानकारी पर बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के उत्तरी मंदिरी इलाके में एक एसयूवी वाहन से 30 कार्टन बरामद किया गया है। इस सिलसिले में अजीत रंजन, राममूर्तिं सिंह और नागेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है जो राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी निवासी हैं। बरामद शराब हरियाणा और पंजाब निर्मित हैं। 

Advertising