अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में सुधार, जल्द मिल सकती है एम्स से छुट्टी

Wednesday, Jun 13, 2018 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पिछले तीन दिनों से नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। बुधवार को एम्स के डॉक्टरों ने जानकारी दी की उनकी हालत में अब ​सुधार हो रहा है। आने वाले दिनों में उन्हें एम्स से छुट्टी मिल सकती है।

अटल बिहारी वाजपेयी को लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन और किडनी संबंधी दिक्कतों के चलते एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की देखरेख में पिछले तीन दिनों से उनका इलाज जारी है। ​बुधवार को एम्स ने जानकरी दी की पूर्व प्रधानमंत्री इलाज का फायदा हो रहा है।

एम्स ने कहा कि, अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत में पिछले 48 घंटों में काफी सुधार देखने को मिला है। उनकी हृदय गति, बीपी और सांसे सामान्य रूप से चल रही हैं और उनकी किडनी भी सामान्य रूप से कार्य कर रही है। अटल बिहारी वाजपेयी को बिना किसी सपोर्ट के रखा जा रहा है। हम आशा करते हैं कि आने वाले कुछ दिनों में वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। 

Anil dev

Advertising