अक्षय कुमार ने की सीएम शिवराज चौहान की तारीफ, बोले- मुंबई से ज्यादा साफ है MP

Sunday, Feb 19, 2017 - 04:03 PM (IST)

होशंगाबाद: बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि होशंगाबाद और भोपाल, मुबई की तुलना में अधिक स्वच्छ हैं। टॉयलेट-एक प्रेम कथा फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में यहां आये अक्षय कुमार ने कल संवाददातों से कहा, ‘‘मुंबई की अपेक्षा होशंगाबाद और भोपाल में स्वच्छता अधिक दिखाई देती है।’’ उन्होंने नर्मदा नदी के किनारे स्वच्छता बनाए रखने के लिए नदी किनारे महिलाआें के लिए वस्त्र बदलने के लिए बनाए गए कमरे और जगह-जगह कचरा पेटी रखे जाने जैसे प्रयासों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, ‘‘स्वच्छता को बढ़ावा देने का श्रेय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जाता है।’’ अक्षय ने कहा कि साफ-सफाई और शौचालयों का उपयोग बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खूले में शौच से बीमारियां होती है तथा एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में लगभग 1000 बच्चों की मौत डायरिया से होती है। अभिनेता ने कहा कि देश में 54 फीसद लोगों के पास शौचालय की सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को बीमारियों को दूर रखने और इनके दुष्परिणामों से बचाने के लिए देश में स्व‘छता की सख्त जरुरत है।

Advertising