फिल्म स्टार अक्षय कुमार द्वारा शुरु किए गए 'भारत के वीर' पोर्टल में अब तक जमा हुए 23 करोड़

Tuesday, Mar 06, 2018 - 08:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: फिल्म स्टार अक्षय कुमार द्वारा केंद्र सरकार की सहयोग से बनाया गया  वेब पोर्टल भारत के वीर का नाम एक बार फिर चर्चा है। देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों की मदद के लिए यह वेब पोर्टल बनाया गया है जो काफी सफल रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार इस वेब पोर्टल के जरीए देश भर से 23 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि जमा कराई गई है। गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा में दिए एक लिखित सवाल के जवाब में ये जानकारी दी है।

लोकसभा में पूछा गया सवाल
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के परिजनों को सहायता उपलब्ध कराने के मकसद से इस वेब पोर्टल की शुरुआत की गई थी। मंगलवार को लोकसभा में टी राधाकृष्णन और ए अनवर राजा के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि ‘भारत के वीर पोर्टल की शुरुआत से अब तक इसके माध्यम से 23.04 करोड़ रुपये की राशि मिली है।’ उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के जरिए 147 शहीद जवानों के करीबी संबंधियों के खाते में सीधे 12.96 करोड़ रुपये और ‘भारत के वीर’ खाते में 10.08 करोड़ रुपये आए। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार ने ‘भारत के वीर’ के लिए धन जमा करने के मकसद से किसी समारोह का आयोजन नहीं किया।

अक्षय कुमार की पहल
अप्रैल 2017 में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 'भारत के वीर जवान' नाम के इस पोर्टल का उद्घाटन किया था। फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले रहे और आतंकवादियों से लोहा लेने के दौरान शहादत पाने वाले जवानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए सरकार की मदद से यह पोर्टल तैयार किया था। इस पोर्टल में शहीद के पूरे परिवार और बैंक खातों के बारे में जानकारी दी गई है। इसके जरिए देश में बैठा कोई भी व्यक्ति किसी शहीद परिवार को सीधे ही उनके खाते में आर्थिक मदद पहुंचा सकेगा। शहीद परिवार के खाते में कुल 15 लाख रूपये जमा होते ही स्वतः ही उसका अकाउंट उस वेबसाइट से हट जाता है।

Advertising