अक्षरधाम मंदिर में फिर लौटेगी रौनक, आज से श्रद्धालुओं के लिए खुल रहे हैं दरबार

Tuesday, Oct 13, 2020 - 10:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना काल के चलते बंद पड़े विश्‍व प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर के दरबार एक बार फिर खुलने जा रहे हैं। आज से  श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं, हालांकि कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए कड़े नियमों का पालन करना होगा। मंदिर के प्रवेश समय में भी कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। मंदिर जाने से पहले जान लें क्या है नए नियम:-


मास्क पहनना जरूरी

  • मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनना जरूरी होगा। 
  • इसके अलावा एंट्री गेट पर थर्मल चेकिंग की जाएगी। 
  • सभी को अपने साथ सैनिटाइजर भी रखना होगा। 
  • साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। 
  • वॉटर शो के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। 
  • दर्शकों के बीच 6 फीट की दूरी रखी जाएगी और सैनिटाइजर से लेकर अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था प्रदर्शनी स्थल पर होगी।


क्या होगी टाइमिंग
श्रद्धालु शाम को 5:00 से 6:30 के बीच ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। साढ़े छह बजे के बाद मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा देर शाम 8:15 बजे तक मंदिर को बंद कर दिया जाएगा। झांकी, प्रदर्शनी और अभिषेक मंडप को फिलहाल बंद ही रखा जाएगा। बंद स्थानों में 200 व्यक्तियों की क्षमता वाले स्थान पर अधिकतम 50% की अनुमति ही दी जाएगी।

vasudha

Advertising