अमर सिंह के बिगड़े बोल- मायावती राज्यसभा में हारी तो मारेंगी अखिलेश को जूता

Wednesday, Mar 14, 2018 - 12:30 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पूर्व सपा नेता अमर सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती जिनके पिता को जेल भेजना चाहती थीं, वह आज उनसे गठबंधन कैसे कर सकते हैं। सिंह ने कहा कि अगर मायावती राज्यसभा चुनाव में नहीं जीत पाईं तो वह अखिलेश को जूते मारेंगी।

बीजेपी को हराने के लिए बसपा ने किया गठबंधन
बसपा प्रमुख ने गोरखपुर और फूलपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दिया है। दोनों सीटों पर मतदान से कुछ दिन पहले लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मायावती ने कहा था कि बसपा लोकसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। पार्टी बीजेपी को हराने के लिए सक्षम उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय किया है। जो बीजेपी को हरा सकता है।

उल्लेखनीय है कि मायावती ने इस बात को भी माना है कि उन्होंने यह कदम विपक्ष के सात च्च्एक हाथ लें और दूसरे हाथ देंज्ज् के तहत किया है। यूपी में सपा और कांग्रेस समेत तमाम छोटे दलों को बसपा उम्मीदवार को राज्यसभा भेजने में समर्थन करना होगा। वहीं मध्य प्रदेश के चुनाव में पार्टी कांग्रेस को समर्थन करेगी।

जया बच्चन पर भी बोले अमर
लखनऊ पहुंचे अमर सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह सब बातें कहीं। वहीं उन्होंने राज्यसभा उम्मीदवार जया बच्चन पर की गई पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सिंह ने कहा कि मैं जया बच्चन को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता, लेकिन उनका जो अपमान किया गया है। वह गलत है, नाचने वाली कहना तो नटराज शिव का भी अपमान करने जैसा है।

बीजेपी में सब हो जाते हैं फिट
अमर सिंह ने कहा कि बीजेपी में तेली और चायवाला कहने वाले लोग जा रहे हैं। ये तो मोदी जी का दिल बड़ा है, जो सबकुछ भुला देते हैं। उन्होंने कहा कि जब स्मृति ईरानी को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया, जिन्होंने गुजरात कांड में उनके खिलाफ प्रदर्शन किया, तो नरेश अग्रवाल भी फिट हो जाएंगे। नरेश अग्रवाल मणिशंकर अय्यर बनने की राह पर हैं। सिंह ने शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने के सवाल पर कहा कि जब बड़े-बड़े विरोधियों को मोदी जी ने शामिल कर लिया तो शिवपाल भी आ जाएं तो क्या हो जाएगा। अमर सिंह ने कहा कि मुझे सपा में हमेशा इस्तेमाल किया गया। 


 

Advertising