महिला, बाल सुरक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाएं मोदी: मालीवाल

Saturday, Apr 14, 2018 - 09:05 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कदम उठाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शनिवार को अपील की। 

बाबा साहेब भीमराव रामजी अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर मालीवाल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए कहा, "बाबासाहेब की जयंती पर मैं सरकार और सभी राजनीतिक दलों से यह अपील करती हूं कि वे कोरी बयानबाजी छोड़कर महिलाओं और लड़कियों के उत्थान के उनके (अम्बेडकर) के सपने को साकार करें।'  

मालीवाल ने कठुआ और उन्नाव की बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ तथा बलात्कारियों को फांसी की सजा के प्रावधान करने की मांग को लेकर शुक्रवार से अनिश्चित भूख हड़ताल शुरू की है। उन्होंने शुक्रवार को कहा था, "मैं अपनी अंतिम सांस तक महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ती रहूंगी।" मालीवाल ने गत गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा था और बलात्कारियों को छह माह के भीतर फांसी की सजा के प्रावधान की मांग उनसे की थी। 

Pardeep

Advertising