दिल्ली दंगा मामला : कोर्ट ने पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की जमानत याचिका की खारिज

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 12:13 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों की साजिश रचने के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की नियमित जमानत याचिका शनिवार को खारिज कर दी। 

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर बाजपेयी ने कहा, ‘‘रिकॉर्ड देखने के बाद, अदालत का मानना है कि आरोपी के खिलाफ आरोप प्रथम दृष्टया सही हैं।'' पेश किए गए साक्ष्यों का हवाला देते हुए अदालत ने कहा कि हुसैन ने दंगों को कथित तौर पर वित्त पोषित किया और अन्य गतिविधियों में भाग लिया, जिसके परिणामस्वरूप दंगे हुए। 

अदालत ने कहा कि यह निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी कि उसके खिलाफ आरोप आतंकी कृत्य नहीं थे, इसलिए गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के कड़े प्रावधानों को लागू नहीं किया जा सकता। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर बाजपेयी ने कहा, ‘‘सरकारी वकील को सुनने और अंतिम रिपोर्ट या केस डायरी को देखने के बाद, अदालत इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि यह मानने के उपयुक्त आधार हैं कि आरोप (हुसैन के खिलाफ) प्रथम दृष्टया सही हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News