अजीत पवार बने महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता, जयंत पाटिल ने किया प्रस्ताव

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 05:45 PM (IST)

नेशनल डेस्कः एनसीपी नेता अजित पवार को सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का नया नेता नामित किया गया। वह भाजपा के देवेंद्र फडणवीस का स्थान लेंगे, जिन्होंने 30 जून को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने घोषणा की कि पवार विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में पदभार संभालेंगे। उन्होंने कहा कि 288 सदस्यीय सदन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के रूप में उभरी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अजित पवार को एक परिपक्व नेता और प्रशासक बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News

Recommended News