हेज फंड मामला: अजित डोभाल के बेटे ने पत्रिका के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस

Monday, Jan 21, 2019 - 07:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के पुत्र विवेक डोभाल ने कारवां पत्रिका में कथित तौर पर एक अपमानजनक लेख प्रकाशित किये जाने पर पत्रिका और लेखक के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज कराया। डोभाल ने अपनी याचिका में कहा कि इस लेख में यह दावा किया गया कि वह एक कोष (हेज फंड़) चलाते हैं जिसके प्रमोटर्स की विश्वसनीयता संदिग्ध है।


विवेक ने इस मामले में कांग्रेसी नेता जयराम रमेश के खिलाफ मुकदमा चलाये जाने का आग्रह भी किया है। इस पत्रिका में दावा किया गया विवेक डोभाल के मैन आइलैंड में (हेज फंड) चलाते हैं। यह हेज फंड 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी की घोषणा के 13 दिन बाद अस्तित्व में आया था।  


वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरबीआई से मांग की थी कि उसे अप्रैल 2017 से मार्च, 2018 के बीच केमन आईलैंड से आए 8300 करोड़ रुपये की एफडीआई का पूरा ब्यौरा सार्वजनिक करना चाहिए और इसकी पूरी जांच भी करनी चाहिए। डोभाल की  याचिका पर सुनवाई मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य महानगर दंड़ाधिकारी समर विशाल की अदालत में हो सकती है। 

vasudha

Advertising