केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ किया धोखा: माकन

Friday, Feb 17, 2017 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पिछले दो साल में कोई काम नहीं करने और जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इस दौरान न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था चौपट हुई बल्कि अस्पतालों की स्थिति भी और खराब हुई है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल सरकार के खिलाफ में ‘विश्वासघात के दो साल’ नाम से एक आरोप पत्र जारी करते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले ‘आप’ ने दिल्ली की जनता को जो सपने दिखाए थे वे पिछले 2 साल के दौरान सभी ध्वस्त हो गए। 

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने काम करने की बजाए सिर्फ ढोल पीटे हैं। केजरीवाल सरकार हर मोर्चे पर असफल हुई है। माकन ने कहा कि आप सरकार का दावा है कि उसके आने के बाद से दिल्ली में स्कूल छोडऩे वाले बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जबकि असलियत यह है कि इस सरकार के दौरान रिकार्ड स्तर पर बच्चों ने स्कूल छोड़े हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में यहां अस्पतालों की हालात बहुत खराब हुई है। अस्पतालों में दवाई नहीं मिलती और रोग की पहचान करने वाली मशीनें काम नहीं कर रही हैं। उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक के डाटा पर भी सवाल उठाए।

Advertising