एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने पत्रकारों को धमकाने के लिए मांगी माफी

Friday, Dec 28, 2018 - 12:06 AM (IST)

गुवाहाटीः चारों तरफ से हो रही तीखी आलोचनाओं के बीच एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों के साथ दुव्र्यवहार करने और उन्हें धमकाने के लिए माफी मांग ली। उनके बर्ताव को लेकर राज्यभर में उनका विरोध हुआ है।

पत्रकार संघों, राजनीतक दलों और कई अन्य संगठनों ने इस बुरे बर्ताव के लिए अजमल की जमकर ङ्क्षनदा की है। अजमल अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर एक सवाल पर गुस्सा में आ गये और सवाल पूछने वाले पत्रकार को सिर फोडऩे की धमकी दे डाली।


अजमल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और मैंने हमेशा मीडिया के लोगों का सम्मान किया है और हर कोई जानता है कि उनके लिए मेरे मन बहुत सम्मान है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मनकाचर घटना एक अनजाने में हुई घटना थी और मैं इसके लिए इससे संबंधित सभी लोगों से ईमानदारी से माफी मांगता हूं।’’ 

Yaspal

Advertising