एयरटेल ने बेहतर सेवाएं देने के लिए जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में अपने मोबाइल नेटवर्क को किया अपग्रेड

Thursday, Jun 17, 2021 - 02:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारती एयरटेल ने गुरुवार को कहा कि उसने केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए अपने मोबाइल नेटवर्क को अपग्रेड किया है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एयरटेल के 55.9 लाख से अधिक ग्राहक हैं और इसका नेटवर्क दोनों केंद्र शासित प्रदेशों की 91.13 प्रतिशत आबादी को कवर करता है।

कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘एयरटेल ने अपने नेटवर्क में उच्च गति डेटा क्षमता को बढ़ाने के लिए उन्नत नेटवर्क सॉफ्टवेयर टूल के साथ 1800/2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में अतिरिक्त 30 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम जोड़ा है।'' कंपनी ने बताया कि इसमें से 20 मेगाहर्ट्स स्पेक्ट्रम 2300 बैंड में और 10 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम 1800 बैंड में जोड़ा गया है। 

Hitesh

Advertising