मोबाइल इंटरनेट स्पीड में Airtel ने मारी बाजी

Wednesday, Apr 19, 2017 - 02:24 AM (IST)

नई दिल्ली: जहां रिलायंस जियो उपलबद्धता में आगे है वहीं भारतीय एयरटेल ने सबसे तेज इंटरनेट स्पीड के मामले में बाजी मार ली है। यह रिपोर्ट ओपन सिग्नल वायरलेस कंपनी की तरफ से जारी की गई है। ओपन सिग्नल ने 3G और 4G स्पीड पर कई टैस्ट करने के बाद यह रिपोर्ट जारी की है। ऊकला ने भी हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी, जिस में कहा गया था कि 2016 में टॉप इंटरनेट स्पीड के मामले में एयरटेल सबसे आगे है।


हाल ही में रिलायंस जियो पर एयरटेल ने यह बयान दिए थे कि उन्होंने अपने नेटवर्क को पहले के मुकाबले बेहतर बनाया है। एयरटेल ने अपने बयान में कहा था कि उसने दो सालों में अपने बेस स्टेशन अधिक करके 1,80,000 कर दिए हैं और रिलायंस जियो ने कहा था कि उसने अपनी, मोबाइल साईटें अधिक कर दी हैं।

 

भारत की ओवरऑल मोबाइल इंटरनेट स्पीड बहुत कम है। ओपन सिग्नल के मुताबिक भारत में सबसे अधिक स्पीड 11.6Mbps एयरटेल के LTC नेटवर्क पर दर्ज की गई है। जबकि ग्लोबल एवरेज डाउनलोड स्पीड 17.4Mbps है। 

Advertising