अब सिम कार्ड के लिए नहीं लगना पड़ेगा लाइन में, घर बैठे इस ऐप से पाएं होम डिलीवरी

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 11:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क. अब आपको सिम कार्ड के लिए दुकान पर लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। भारती एयरटेल और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (Blinkit) ने मिलकर एक नई सेवा शुरू की है, जिसके तहत सिम कार्ड 10 मिनट में आपके घर पर पहुंच जाएगा। यह सेवा एयरटेल और ब्लिंकिट के बीच पार्टनरशिप के तहत शुरू की गई है, जो ग्राहकों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगी।

सिम कार्ड के लिए सिर्फ 49 रुपये का शुल्क

इस नई सेवा के तहत ग्राहक केवल 49 रुपये की फीस देकर सिम कार्ड को 10 मिनट के अंदर अपने घर पर मंगवा सकते हैं। इसके बाद ग्राहक एयरटेल द्वारा निर्धारित आधार आधारित केवाईसी प्रक्रिया के माध्यम से सिम कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं।

कहाँ मिलेगी यह सेवा?

इस सेवा की शुरुआत दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद जैसे 16 बड़े शहरों से हुई है। इन शहरों में ग्राहकों को यह सेवा उपलब्ध होगी और धीरे-धीरे अन्य शहरों और कस्बों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

ब्लिंकिट और एयरटेल का यह कदम ग्राहकों के लिए एक बड़ा लाभ

एयरटेल के मार्केटिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ शर्मा ने इस पार्टनरशिप पर कहा, "हमारा उद्देश्य ग्राहकों की जीवनशैली को और भी सरल बनाना है। इस नई सेवा के तहत हम 16 शहरों में घर बैठे सिम कार्ड डिलीवरी की सुविधा दे रहे हैं। भविष्य में इस सेवा को हम अन्य शहरों में भी फैलाने की योजना बना रहे हैं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News