वायुसेना का मिशन ऑक्सीजन-सिंगापुर से आ रहे 4 टैंकर, जर्मनी से 23 मोबाइल ऑक्सीजन होंगे एयरलिफ्ट

Saturday, Apr 24, 2021 - 03:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना संकट के बीच देश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मची हुई है। दिल्ली के कई अस्पतालों में कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बची है। वहीं इसी बीच सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक (Cryogenic) (कम तापमान बनाए रखने में सक्षम) टैंकर मंगवाए गए हैं और इनको भारत लाने के लिए मोर्चा वायुसेना ने संभाला है। गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि जो क्रायोजेनिक मंगवाए गए हैं उनका उपयोग ऑक्सीजन को देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाने के लिए किया जाएगा।

 

वायु सेना सिंगापुर से चार ऑक्सीजन टैंकर एयर लिफ्ट कर लाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक हिंडन एयर बेस से ही रात 2 बजे वायुसेना के C-17 विमान ने सिंगापुर के लिए उड़ान भरी है। ये विमान सुबह 7.45 पर सिंगापुर पहुंचे। वायुसेना के मुताबिक सिंगापुर से टैंकर लेकर आ रहा सी-17 विमान पन्नागढ़ के अर्जन सिंह एयर बेस पर लैंड करेगा। भारतीय वायुसेना का एक विमान टैंकर लाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात भी रवाना किया जाएगा, इसके अलावा जर्मनी से भी 23 मोबाइल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स एयरलिफ्ट किए जाएंगे।

Seema Sharma

Advertising