हवाई हमले से पाकिस्तान को नई सीख मिलेगी : सज्जाद लोन

Tuesday, Feb 26, 2019 - 03:25 PM (IST)

श्रीनगर : पीपुल्स कान्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी शिविरों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमलों से प्रतिरोधी क्षमता का एक मानक तय होगा और अंतत: हिंसा के चक्र का अंत होगा। लोन ने एक ट्वीट में कहा कि दिल की गहराई से मैं शांतिवादी हूं। लेकिन हमारे सामने यथार्थ है कि जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान को एक नई सीख मिलेगी। यह प्रतिरोधी क्षमता का एक नया पैमाना तय करेगी और आखिरकार हिंसा का चक्र खत्म होगा।

पीपुल्स कान्फ्रेंस के अध्यक्ष सीआरपीएफ  के काफिले पर आत्मघाती कार हमले के बाद पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के हवाई हमलों पर प्रतिक्रिया जता रहे थे।
 

 

Monika Jamwal

Advertising