हवा की गति कम होने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘‘काफी खराब’’ हुई

Wednesday, Jan 30, 2019 - 07:25 PM (IST)

नई दिल्लीः हवा की गति में कमी आने का असर दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर पड़ा और बुधवार को यह गिरकर ‘‘काफी खराब’’ श्रेणी में आ गयी।  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार शहर में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 333 रहा जो ‘‘काफी खराब’’ श्रेणी में आता है।

100 से 200 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में आता है जबकि 201 से 300 के बीच यह‘खराब’तथा 301 से 400 के बीच ‘‘काफी खराब’’ श्रेणी में आता है। 401 से 500 के बीच होने पर वायु गुणवत्ता सूचकांक को‘गंभीर’माना जाता है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के 31 इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘‘काफी खराब’’ दर्ज की गयी जबकि चार क्षेत्रों में यह खराब श्रेणी में रही। गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘‘काफी खराब’’ दर्ज की गयी जबकि गुडग़ांव में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही।

Yaspal

Advertising