न जल रही पराली न पटाखे, फिर भी खराब हवा में सांस ले रहे दिल्ली वाले...AQI 400 तक पहुंचा

Friday, Feb 12, 2021 - 11:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली में शुक्रवार सुबह कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं इसी बीच दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 9 बजे 331 था लेकिन 10 बजे के बाद यह कई इलाकों में 400 तक पहुंच गया। रोहिणी में शुक्रवार को एयर क्वालिटी 520 दर्ज की गई तो वहीं ITI जहांगीरपुरी में यह 591 तक दर्ज की गई।

दिल्ली में इन दिनों घना कोहरा छा रहा है। शुक्रवार को भी मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह में कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता काफी घट गई। सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास सफदरजंग में दृश्यता करीब 400 मीटर और पालम में 500 मीटर थी। उन्होंने कहा कि नमी का स्तर 100 प्रतिशत रहा और अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की संभावना है। दिल्ली में प्रदूषण के लिए ज्यादातर पराली या फिर पटाखों को जिम्मेदार माना जाता है लेकिन इन दिनों न तो दिल्ली के पड़ोसी राज्यों पराली जल रही है और न ही त्योहारी सीजन होने के कारण पटाखे आदि तलाए जा रहे हैं, ऐसे में फिर भी दिल्ली वाले खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।

Seema Sharma

Advertising