राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर हुई खराब

Tuesday, Nov 19, 2019 - 10:14 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ दिन की राहत के बाद मंगलवार को हवा ठहरने और खेतों में फसल अवशेषों को जलाए जाने के कारण दिल्ली की हवा फिर से खराब हो गई। अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम चार बजे 242 दर्ज किया गया। 


एक दिन पहले इसी समय में यह 214 था। दिल्ली के आस पास के क्षेत्र गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 330 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब' श्रेणी में आता है और मंगलवार को देश में यह शहर सबसे अधिक प्रदूषित रहा। बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार ग्रेटर नोएडा और नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमश: 272 एवं 256 दर्ज किया गया जो ‘खराब' श्रेणी में आता है । 

shukdev

Advertising