लगातार तीसरे दिन दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब

Wednesday, Nov 03, 2021 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) में वायु गुणवत्ता का स्तर लगातार तीसरे दिन ‘बेहद खराब' श्रेणी में रहा। आईएमडी ने आज यहां जारी बुलेटिन में बताया कि आगामी दो दिन में वायु गणुवत्ता का स्तर और खराब होने के आसार है। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता का स्तर बुधवार और गुरुवार को बहुत खराब श्रेणी पहुंचने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को एक्यूआई के अधिक खराब होने के आसार है और यह ‘बहुत खराब श्रेणी' में बना रहेगा।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को पंजाब में (3001), हरियाणा (203) और उत्तरप्रदेश में (87) पराली जलाने के स्थान देखे गये। बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि बुधवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने के आसार है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया गया था।

 

Hitesh

Advertising