पटाखों की बिक्री पर पाबंदी फिर भी वायु गुणवता हुई खराब : CPCB

Saturday, Jan 06, 2018 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्ली : केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने आज उच्चतम न्यायालय को बताया कि दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर पाबंदी के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल दिवाली के दौरान पटाखों के कारण वायु गुणवाा खराब रही। शीर्ष अदालत को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया कि दिवाली से पहले और बाद में किये गये अध्ययन के अनुसार, पटाखों के स्पष्ट दुष्प्रभावों को सिद्ध नहीं किया जा सकता और दीर्घावधि अध्ययन जरूरी होगा।

सीपीसीबी द्वारा जिम्मेदारी सौंपने पर विशेषग्यों ने कम अवधि का अध्ययन ऐसे समय किया जब शीर्ष अदालत ने 9 अक्तूबर को दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर पाबंदी लगाई थी।  शीर्ष प्रदूषण निगरानी संस्था ने न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ को बताया कि शीर्ष अदालत के पिछले साल के 12 सितंबर के आदेश के अनुरूप दशहरा और दिवाली पर पटाखे चलने से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के आकलन पर अध्ययन किया गया।
 

Advertising