एयर मार्शल एसके घोटिया ने संभाली दक्षिण-पश्चिम एयर कमांड की कमान

Tuesday, Oct 01, 2019 - 06:25 PM (IST)

नेशनल डेस्कः एयर मार्शल एसके घोटिया, विशिष्ट सेवा मेडल ने दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाल लिया है। वहीं, एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा ने आज वायुसेना उप प्रमुख का पदभार संभाला।

एयर मार्शल हरजीत सिंह ने एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया का स्थान लिया है, जिन्होंने 30 सितंबर को भारतीय वायुसेना प्रमुख का पदभार संभाला था। अति विशिष्ठ सेवा मेडल से सम्मानित एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा एक अक्तूबर 2018 को पश्चिमी एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ नियुक्त किए गए थे।

एयर मार्शल अरोड़ा को भारतीय वायुसेना में दिसंबर 1981 में लड़ाकू पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था। उनके पास दुर्घटना मुक्त परिचालन उड़ान का समृद्ध और विविध अनुभव है जिसमें मिग-21, मिग-29 और आईएएफ इन्वेंट्री में अन्य विमान शामिल हैं, जिनमें हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं। 

Yaspal

Advertising