एयर इंडिया नवंबर अंत से घरेलू मार्गों पर देर रात उड़ान सेवाओं की करेगी शुरुआत

Saturday, Oct 27, 2018 - 05:01 PM (IST)

मुंबई: सरकारी स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शनिवार को ऐलान किया कि वह अगले महीने के आखिर से गोवा सहित कुछ घरेलू हवाई मार्गों पर देर रात की उड़ान सेवाएं (रेड-आई उड़ान) की शुरुआत करेगी। रेड आई उड़ानें आम तौर पर देर रात शुरू होती हैं और तड़के गंतव्य पर पहुंचती हैं। कम किराया होने की वजह से विदेशों में और खासकर अमरीका एवं यूरोप में ऐसी उड़ानें काफी लोकप्रिय हैं।

एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा है कि वह 30 नवंबर से दिल्ली-गोवा-दिल्ली, दिल्ली-कोयंबटूर-दिल्ली और बेंगलुरु-अहमदाबाद-बेंगलुरु जैसे मार्गों पर देर रात की उड़ान सेवाओं का परिचालन करेगी। इन उड़ानों का किराया सामान्य से कम होगा। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं के तहत प्रतिदिन उड़ानों का परिचालन किया जाएगा। 

shukdev

Advertising