एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी, दो दिन से हीथ्रो एयरपोर्ट पर फंसे यात्री

Wednesday, May 29, 2019 - 06:13 PM (IST)

नई दिल्लीः एयर इंडिया के जहाज में तकनीकी खराबी आने के कारण यात्री दो दिनों से यूके के हीथ्रो हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं। सूत्र बता रहे हैं कि एयर इंडिया के जिस एआई 162 विमान में खराबी आई, उसकी जांच हो चुकी है और गड़बड़ी का पता चल चुका है। देश के इस सरकारी एयरलाइन कंपनी की इंजिनियरिंग टीम जरूरी इक्विपमेंट लेकर मुंबई से लंदने के हीथ्रो एयरपोर्ट रवाना हो रहे हैं। वहां एयरपोर्ट पर अटके एयर इंडिया के विमान में यह इक्विपमेंट बदला जाएगा, फिर उसकी उड़ान संभव हो पाएगी। 

गौरतलब है कि एआई 162 विमान दो दिन पहले सुबह 9:47 बजे लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली थी। हालांकि, अचानक उसमें तकनीकी गड़बड़ी सामने आ गई। 

बताया जा रहा है कि विमान की सारी सीटें यात्रियों से भरी हुई हैं। अब मुंबई से एयर इंडिया की इंजनियरिंग टीम विमान के जरूरी उपकरण लेकर हिथ्रो पहुंचेंगे, फिर उसे विमान में लगे खराब उपकरण से बदला जाएगा। तब जाकर विमान दिल्ली के लिए उड़ान भर पाएगा। 

jyoti choudhary

Advertising