एयर इंडिया को छह हवाई अड्डों पर फिर से शुरू हुई विमान ईंधन की आपूर्ति

Sunday, Sep 08, 2019 - 05:16 AM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने धन की कमी से जूझ रही एअर इंडिया को छह हवाई अड्डों पर विमान ईंधन (एटीएफ) की आपूर्ति शनिवार को फिर से शुरू कर दी। सरकार ने तेल कंपनियों और एअर इंडिया के बीच वार्ता में मध्यस्थता की है, जिसके बाद तेल कंपनियों ने यह कदम उठाया है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि एअर इंडिया को विमान ईंधन की आपूर्ति शनिवार शाम से शुरू कर दी गई है। प्रवक्ता ने इस सप्ताह की शुरुआत में बातचीत में हुए समझौते से जुड़ी जानकारियों देने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि एअर इंडिया भविष्य की एटीएफ खरीद का भुगतान करने की शर्त पर सहमत हो गई है।

पिछले महीने इंडियन ऑयल और दो अन्य तेल कंपनियों ने पुणे, विशाखापत्तनम, कोच्चि, पटना, रांची और मोहाली में एअर इंडिया को विमान ईंधन उपलब्ध कराने पर रोक लगा दी थी। इसकी वजह एअर इंडिया पर ईंधन का करीब 5,000 करोड़ रुपये का बकाया होना है।

 

Yaspal

Advertising