राष्ट्रपति कोविंद को ले जा रहे एयर इंडिया के विमान में आई खराबी, तीन घंटे की देरी से हुए रवाना

Monday, Sep 16, 2019 - 12:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ले जा रहे एयर इंडिया के विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से राष्ट्रपति का विमान 3 घंटे की देरी से उड़ा।

 

जानकारी के अनुसार एयर इंडिया के विमान को ज्यूरिक से स्लोवेनिया की उड़ान भरनी थी लेकिन वन प्लेन के पिछले विंग (टेल) में खराबी आ गई। गनीमत यह रही कि विमान की खराबी का पहले ही पता चल गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

 

बता दें कि राष्ट्रपति आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया के दौरे पर हैं।  इस दौरान वह तीनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत कर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे। वह 17 सितंबर को भारत लौटेंगे। बता दें कि इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा था कि रामनाथ कोविंद की आइसलैंड की यात्रा के लिए उनके हवाई क्षेत्र से विमान को गुजरने देने संबंधी भारत के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया है।

vasudha

Advertising