Air India ने इंटरनेशनल फ्लाइट के खाने के Menu में किया बदलाव, जानें अब क्या-क्या मिलेगा

Tuesday, Apr 04, 2023 - 11:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एयर इंडिया (Air India) ने सोमवार को कहा कि उसने सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए खाने और पेय के मेन्यू में बदलाव किया है। एयरलाइन कंपनी ने बयान में कहा कि मेन्यू में बदलाव अतिथियों के सुझावों पर आधारित है और यात्रियों को स्वादिष्ट और सेहत के लिए अच्छा भोजन परोसा जाएगा। भारतीय स्वाद प्रभाव भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा बार मेन्यू को भी बदला गया है। नए पेय मेन्यू में कई तरह की प्रीमियम ब्रांड की व्हिस्की, वोदका और बियर होंगी।

 

इससे पहले हाल ही में एयर इंडिया ने महिला कर्मचारियों के लिए अपनी नीतियों में बदलाव किया था। बदलाव के बाद महिलाओं को अब 26 हफ्ते की मैटरनिटी लीव दी जाएगी। इसके अलावा बच्चा एक साल का होने तक एयरलाइन महिला पायलटों को तेजी से आनेजाने का सफर पूरा करने वाली उड़ानों का विकल्प देगी। एक आंतरिक संचार के अनुसार ये विकल्प अनुरोध और उपलब्धता के आधार पर दिए जाएंगे। 

Seema Sharma

Advertising