एअर इंडिया ने सिडनी में कम ईंधन के मुद्दे पर परिचालन निदेशक की उड़ान ड्यूटी पर लगाई रोक

Tuesday, Sep 10, 2019 - 08:23 PM (IST)

मुंबई: एअर इंडिया ने अपने परिचालन निदेशक अमिताभ सिंह को अस्थायी तौर पर उड़ान ड्यूटी से हटा दिया है। इसकी वजह पिछले हफ्ते सिडनी में उड़ान के दौरान कम ईंधन की स्थिति के बारे में अनिवार्य जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को देने में उनका विफल रहना है। भारतीय नियमों के अनुसार किसी भी संबंधित पायलट को कुछ घटनाओं के बारे में डीजीसीए को जानकारी देना अनिवार्य है। इसमें किसी उड़ान के दौरान कम ईंधन की स्थिति का होना भी शामिल है। 


सिंह नई दिल्ली-सिडनी की सात सितंबर को संचालित उड़ान के कैप्टन थे। यद्यपि सिंह ने विमान में ईंधन कम पड़ने की घटना के बारे में एक स्वैच्छिक रपट एअरलाइन में दायर कर दी थी लेकिन उन्होंने निर्धारित 24 घंटे में उसे डीजीसीए के समक्ष आनलाइन दायर नहीं किया था। यह घटना भारतीय और आस्ट्रेलियाई उड्डयन नियामकों के जांच के दायरे में आ गई है। सूत्रों ने जानकारी दी, ‘ एअर इंडिया ने अस्थायी तौर पर सिंह की उड़ान ड्यूटी हटा दी है क्योंकि सिंह ने विमान में ईंधन कम पड़ने की घटना के बारे में अनिवार्य ऑनलाइन रपट डीजीसीए को नहीं सौंपी।' हालांकि इस पर एअर इंडिया के प्रवक्ता की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

shukdev

Advertising