वायु सेना ने किया ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण,300 किमी दूर लक्ष्य को बनाया निशाना

Wednesday, Oct 23, 2019 - 05:17 AM (IST)

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने सोमवार को ओडिशा तट से जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। बता दें कि 8.4 मीटर लंबी और 0.6 मीटर चौड़ी यह मिसाइल 300 किलोग्राम वजन तक विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। मिसाइल का वजन तीन हजार किलोग्राम है और 300 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है। 


यह आवाज की गति से भी 2.8 गुना तेज गति से मार करती है। ब्रह्मोस सुपरसोनिक रडार को चकमा देने में भी सफल है। जमीन हवा और पानी से हमला करने में सक्षम है। भारतीय वायुसेना ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के अभ्यास में 300 किलोमीटर दूर लक्ष्य को निशाना बनाया। अभ्यास अंडमान निकोबार में किया गया। 

shukdev

Advertising