ओडिशा में एयरफोर्स का प्लेन क्रैश, पायलट की हालत गंभीर

Tuesday, Mar 20, 2018 - 02:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  वायु सेना का एक विमान आज ओडिशा के मयूरभंज क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार पायलट की हालात गंभीर बताई जा रही है। वायु सेना के प्रवक्ता के अनुसार ट्रेनर विमान ने आज कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन से नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। विमान में गड़बड़ी को भांपते हुए पायलट समय रहते हुए विमान से कूद गया। पायरल को झारखंड के राज्य हेडक्वार्टर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्कवायरी के आदेश दिये गये हैं। 

बता दें कि वायुसेना के प्लेन क्रैश होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। पिछले साल राजस्थान के बालेसर में एयरफोर्स का MIG-23 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था। प्लेन का केवल मलबा मिला था। भारतीय वायुसेना इन बढ़ रहे हादसों को लेकर चिंता जता चुकी है। वायुसेना के कई मिग विमान भी हादसे का शिकार हो चुके हैं।

Punjab Kesari

Advertising