वायुसेना ने फंसे हुए 187 यात्रियों को किया एयरलिफ्ट

Saturday, Mar 23, 2019 - 11:37 PM (IST)

जम्मूः भारतीय वायुसेना ने जम्मू कश्मीर में फंसे 187 यात्रियों को हवाई मार्ग से करगिल से अन्य जगह पर छोड़ा तो कई यात्रियों को वहां पहुंचाया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह कहा।

करगिल कुरियर सर्विस के समन्वयक आमिर अली ने कहा,  भारतीय वायुसेना ने करगिल-श्रीनगर और करगिल-जम्मू के बीच अलग-अलग उड़ानों में 187 फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया।’’ उन्होंने कहा कि 71 यात्रियों को हवाई मार्ग से जम्मू से करगिल पहुंचाया गया जबकि 69 यात्रियों को श्रीनगर से करगिल पहुंचाया गया। इसी तरह 27 यात्रियों को करगिल से श्रीनगर और 20 यात्रियों को करगिल से जम्मू पहुंचाया गया।

एएन-32 करगिल कुरियर सेवा लद्दाख क्षेत्र में फंसे हुए यात्रियों को सुविधा देने के लिये नियमित सेवाएं देती है। र्सिदयों के मौसम में भारी बर्फबारी की वजह से 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग सामान्यत: देश के बाकी हिस्सों से कटा रहता है। अधिकारियों ने कहा कि राजमार्ग से बर्फ हटाने का काम तेजी से चल रह है और अगले महीने के अंत तक इस पर यातायात बहाल होने की उम्मीद है। 

Yaspal

Advertising