चीन-PAK को माकूल जवाब देने के लिए तैयार वायुसेना: एयर चीफ मार्शल धनोआ

Thursday, Oct 05, 2017 - 04:54 PM (IST)

नई दिल्लीः एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि भारतीय वायुसेना हर स्थिति से निपटने के लिए सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान को माकूल जवाब देने को वायु सेना तैयार है। धनोआ ने कहा कि पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठिकानों को तबाह करने में भी वायुसेना सक्षम है। अगर सरकार फैसला ले तो वायुसेना सर्जिकल स्ट्राइक में भी शामिल होगी। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि अगर दो फ्रंट पर लड़ाई होती है तो हमें 42 स्क्वाड्रन की जरूरत होगी। हमारे पास प्लान B तैयार है।

उन्होंने कहा कि गर्मी में चीनी सेना ऑप्रेशन के लिए तैयार रहती और जैसे ही सर्दी आती है वो पीछे हटने लगती है लेकिन हमारी वायुसेना शॉर्ट नोटिस पर भी युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा शांति के बीच भी गोलाबारी होती है और हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। हमारे पास कम संख्या में फाइटर हैं लेकिन हम किसी भी तरह के टास्क को पूरा करने में सक्षम हैं। साथ ही धनोआ ने कहा कि म्यांमार में हुए ऑपरेशन में IAF का कोई रोल नहीं था, क्योंकि हमें म्यांमार की ओर से किसी एक्शन की उम्मीद नहीं थी।

Advertising