मेट्रो स्टेशन में हंगामे की बीच CISF जवान ने की हवाई फायरिंग

Tuesday, Oct 03, 2017 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के आजादपुर स्टेशन पर सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने हवा में फायरिंग की। ये घटना उस समय हुई जब 2 गुटों के बीच झगड़े के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ झड़प की। सीआईएसएफ के जवानों ने बताया कि टिकट काउंटर पर दो यात्रियों के बीच कहासुनी के बाद स्टेशन पर खूब हंगामा हुआ। स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ कर्मी दोनों को नियंत्रण कक्ष में ले गये और उनसे गडबड़ी फैलाने पर जुर्माना देने को कहा। 

मेट्रो पुलिस का पकड़ा गिरेबान
अधिकारियों ने बताया कि उनसे से 17 वर्षीय वजीरपुर निवासी एक युवक ने अपने 15-20 साथियों को स्टेशन पर बुला लिया। करीब 20 लोग स्टेशन पर पहुंचे और कथित तौर पर दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल एम एल मीणा की पिटाई की, जो उन दोनों को कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन ले जा रहा था। शरारती तत्वों ने सीआईएसएफ के सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद उमर का गिरेबान पकड़ लिया, जिसके बाद उन्होंने भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए हवा में गोली चला दी। अफरा-तफरी के बीच 2 युवकों को काबू कर लिया गया। दोनों से पूछताछ की गई। पुलिस के मुताबिक आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर रात करीब 8.20 बजे 2 यह घटना घटी। 
 

Advertising