स्थानीय लोगों को बचाने के लिए एयर कमांडर संजय चौहान ने नहीं छोड़ी पायलट की सीट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 11:09 AM (IST)

कच्छः भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान गुजरात के जामनगर वायुसैनिक अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद मंगलवार को कच्छ जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एयर ऑफिसर कमांडिंग संजय चौहान की मौत हो गई। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने यहां बताया, ‘‘जामनगर से नियमित प्रशिक्षण मिशन पर निकला जगुआर विमान सुबह करीब साढ़े दस बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हादसे में एयर कमांडर संजय चौहान की गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद मौत हो गई।’’
PunjabKesari
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कमांडर संजय चौहान विमान टूटने के दौरान चेयर इजेक्ट कर पैराशूट के जरिए अपनी जान बचा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि इससे विमान बस्ती के ऊपर गिर जाता और इससे जनहानि भी हो सकती थी। एयर कमांडर संजय ने जनहानि को बचाने के लिए अपनी सीट नहीं छोड़ी और अपनी जान दे दी। कमांडर संजय एयरफोर्स में सीनियर अधिकारी थे और वे स्टेशन कमांडर थे।
PunjabKesari
एयर कोमोडोर रैंक आर्मी की ब्रिगेडियर रैंक के बराबर होती है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान के मलबे की चपेट में आने से खेत में चर रही कुछ गायें भी मारी गईं। उन्होंने बताया कि विमान का मलबा गांव के बाहरी इलाके में दूर-दूर तक बिखर गया और मारे गए जानवरों को खेत में पड़े देखा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News