फ्रांस के लिए रवाना हुए वायुसेना के एयर चीफ मार्शल भदौरिया, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Monday, Apr 19, 2021 - 03:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर. के. एस. भदौरिया सोमवार को फ्रांस के लिए रवाना हो गए। उनकी इस यात्रा को दोनों देशों के बीच परस्पर सहयोग बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। भारतीय वायुसेना ने कहा कि 19 से 23 अप्रैल के बीच वायुसेना प्रमुख की यात्रा से दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच संवाद बेहतर होगा।

 

एयर चीफ मार्शल भदौरिया फ्रांस में सेना के शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे और वहां विभिन्न प्रतिष्ठानों तथा एयर बेस का दौरा करेंगे। वायुसेना ने एक बयान में कहा कि वायुसेना प्रमुख का दौरा परस्पर सहयोग को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। फ्रांस के चीफ ऑफ स्टाफ ऑफ फ्रेंच एयर एंड स्पेस फोर्स, जनरल फिलिप लाविने फरवरी, 2020 में भारत यात्रा पर आए थे।

Seema Sharma

Advertising