वायुसेना प्रमुख ने खुफिया रिपोर्ट के मद्देनजर गुजरात के वायुसेना अड्डों को भी सतर्क रहने को कहा

Friday, Aug 30, 2019 - 09:59 PM (IST)

गांधीनगर: भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने गुजरात के कच्छ तट के रास्ते घुसपैठ संबंधी हालिया खुफिया रिपोर्ट के मद्देनजर राज्य के वायु सेना अड्डों को भी सतर्क रहने को कहा है। धनोआ ने दक्षिण पश्चिम वायु कमान (स्वैक) की सालाना कमांडर बैठक में कहा कि संभावित घुसपैठ संबंधी रिपोटर् के मद्देनजर वायु सेना अड्डों को भी सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने कमान की उच्च स्तरीय सामरिक तैयारी की भी सराहना की। 

धनोआ ने वायु सैनिकों के लिए नवीनततम तकनीकों की जानकारी को बेहद जरूरी बताया। उन्होंने वायु सेना के उपकरणों और शस्त्रों के उन्नयनीकरण के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने गुजरात और महाराष्ट्र में हालिया बाढ़ के दौरान भी वायु सेना तथा अन्य संबंधित राहत एवं बचाव एजेंसियों के काम की प्रशंसा भी की। धनोआ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कमांडरों को ट्राफियां प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया।

shukdev

Advertising