कुत्तों-बंदरों से परेशान हुआ AIIMS, डॉक्टरों ने मेनका गांधी को ठहराया कसूरवार

Wednesday, Apr 25, 2018 - 01:24 PM (IST)

नई दिल्ली: एम्स परिसर में लंबे समय से डॉक्टरों और मरीजों के लिए परेशानी बन चुके आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक के लिए रेजिडेंट डॉक्टरों ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को कसूरवार ठहराया है। मंगलवार को रेजिडेंट डॉक्टरों ने मेनका गांधी को पत्र लिखकर अपनी परेशानी साझा की। साथ ही सख्त नियमों को परेशानी दूर करने की राह में बड़ी बाधा करार दिया।

एम्स रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के अध्यक्ष डॉ. हरजीत सिंह भट्टी ने बताया कि पिछले कुछ समय से परिसर में कुत्ते और बंदरों ने बेहद आतंक मचा रखा है। इस वजह से डॉक्टर मरीज और तीमारदार सहित अन्य कर्मचारियों में भय का माहौल है। इस संबंध में एम्स प्रशासन को कई बार लिखित तौर पर भी सूचित किया गया है लेकिन सख्त नियमों का हवाला देते हुए वह उचित कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।

Seema Sharma

Advertising