AIIMS डायरेक्टर बोले-प्रदूषण बढ़ा सकता है कोरोना केस, कम उम्र में खतरनाक बीमारियों का शिकार हो रहे दिल्लीवाले

Sunday, Nov 07, 2021 - 02:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में प्रदूषण की हालत बद से बदतर होती जा रही है। हवा इतनी जहरीली है कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। इस बीच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बड़ी चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण कोरोना मामलों को भी बढ़ा सकता है। गुलेरिया ने कहा कि प्रदूषण जहां पर ज्यादा रहता है, वहां कोरोना भी ज्यादा घातक साबित हो सकता है। वहीं इस वजह से फेफड़ों में सूजन भी आ सकती है।

 

गुलेरिया ने यह भी जानकारी दी कि प्रदूषण की वजह से कोरोना वायरस लंबे समय तक हवा में रह सकता है। ऐसे में फिर राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने का डर है। इस सबके अलावा रणदीप गुलेरिया ने इस बात पर भी चिंता जताई है कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली में लोगों की जिंदगी छोटी हो गई है। वे कम उम्र में खतरनाक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दीवाली के पटाखों ने हवा को जहरीला नहीं बनाया है। ऐसे में पटाखों पर बैन लगाने का कोई मतलब नहीं था लेकिन गुलेरिया ने जोर देकर कहा है कि दिल्ली की इस स्थिति के लिए दीवाली भी कुछ हद तक जिम्मेदार रही है।
 

Seema Sharma

Advertising