AIIMS प्रमुख बोले-कोरोना का नया स्ट्रेन भारत में हो सकता है ज्यादा संक्रामक, ये हैं इसके लक्षण

Tuesday, Feb 23, 2021 - 11:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के पांच राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं कोरोना के नए स्ट्रेन ने भी चिंता बढ़ा दी है। ब्रिटेन के कोरोना के नए स्ट्रेन ने भारत में दस्तक दे दी है और कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। शुरुआत में ही कहा जा रहा था कि कोरोना का नया स्ट्रेन काफी खतरनाक है। एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने आशंका जताई है कि भारत में कोरोना का नया स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक हो सकता है। वहीं कोरोना के नए स्ट्रन के लक्षण covid-19 के काफी अलग है। ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) ने नए स्ट्रेन के सात अहम लक्षणों के बारे में बताया है। 

कोरोना नए स्ट्रेन के लक्षण

  • शरीर में दर्द 
  • गले में खराश
  • आंख आना
  • सिरदर्द
  • डायरिया
  • त्वचा पर रैशेज पड़ना
  • पैर की उंगलियों का रंग बिगड़ना 

कुछ शोधकर्त्ताओं ने कोरोना के नए स्ट्रेन के इन लक्षणों की पुष्टि की है। बता दें कि कोरोना के नए स्ट्रेन का पहला मामला सितंबर में ब्रिटेन में मिला था। जिसके बाद भारत सरकार ने लोगों से ज्यादा सावधान रहने को कहा था।


कोरोना के पुराने लक्षण
साल 2019 में चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस से अभी तक दुनियाभर के कई देश जूझ रहे हैं। कोरोना वायरस के शुरुआत में ये लक्षण नजर आ रहे थे वो सामान्य फ्लू से मिलते-जुलते थे। 

  • बुखार आना
  • लगातार सूखी खांसी होना
  • स्वाद के साथ-साथ गंध खोना
  • गले में खराश और दर्द
  • सांस लेने में समस्या
  • पेट खराब होना

Seema Sharma

Advertising