AIADMK ने दूसरी सूची जारी की, BJP 20 तो PMK 23 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Wednesday, Mar 10, 2021 - 07:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 171 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची बुधवार को जारी कर दी। साथ में यह भी बता दिया कि कौन-कौन सी सीटें पीएमके और भाजपा को दी गई हैं। अन्नाद्रमुक ने पहली सूची में छह उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।

पार्टी 177 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि उसके गठबंधन सहयोगी 43 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। वहीं, 14 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। तमिलनाडु विधानसभा की 234 सीटों के लिए छह अप्रैल को एक ही चरण में चुनाव होना है। विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल और एसपी वेलुमणि, पी तंगमणि, केए सेंगोत्तैयन समेत कई मंत्रियों के नाम पहली सूची में थे।

भाजपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिनमें कन्याकुमारी जिले की नागेरकोइल, कोलाचेल और विलावंकोदे सीट शामिल हैं। इसके अलावा भगवा दल तिरुवन्नमलई और कोयंबटूर दक्षिण सीट पर भी अपना उम्मीदवार उतारेगा। वहीं, पीएमके 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

 

rajesh kumar

Advertising