पनीरसेल्वम का समर्थन करने पर शशिकला ने AIADMK के नेता को किया निलंबित

Thursday, Feb 09, 2017 - 05:40 PM (IST)

चेन्नई : अन्नाद्रमुक महासचिव वी के शशिकला ने पुडुचेरी के पार्टी नेता आेम शक्ति सेगर को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। एेसी खबर थी कि सेगर ने बगावती तेवर दिखाने वाले मुख्यमंत्री आे पनीरसेल्वम के प्रति कथित तौर पर समर्थन जाहिर किया है। शशिकला ने एक बयान में कहा कि हाल में नेल्लितोप विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के खिलाफ चुनाव लडऩे वाले सेगर पार्टी की नीतियों के खिलाफ हो गए हैं और इससे दल की छवि को नुक्सान पहुंचा है।

शशिकला ने कहा कि उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से हटाया जाता है। खबरों के मुताबिक सेगर ने पनीरसेल्वम के पक्ष में समर्थन व्यक्त किया था। शशिकला ने साथ ही पनीरसेल्वम को पार्टी के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया। अन्नाद्रमुक में वीके शशिकला के खिलाफ बगावत के सुर उस वक्त बुलंद होते दिखे, जब मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि उन्हें रविवार को इस्तीफे के लिए मजबूर किया गया ताकि शशिकला के इस पद पर काबिज होने का रास्ता साफ हो सके। पनीरसेल्वम के इस आरोप के बाद खुद शशिकला को सामने आना पड़ा।  उन्होंने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई और पनीरसेल्वम को पार्टी के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया। 

Advertising