OpenAI Video App: आ रहा है TikTok जैसा नया AI वीडियो ऐप, जहां इंसान नहीं अब रोबोट बनाएंगे हर रील, जानें कैसे?

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 02:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क। ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अब शॉर्ट वीडियो के बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही टिकटॉक (TikTok) जैसा एक नया ऐप लॉन्च कर सकती है लेकिन इसका सबसे बड़ा अंतर यह होगा कि इसमें दिखने वाला हर वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) द्वारा बनाया गया होगा। यह कदम मेटा (Meta) के बाद आया है जिसने पहले ही AI वीडियो फीड लॉन्च कर दिया है जिससे टेक जगत में एक नई प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है।

OpenAI के AI टिकटॉक की खासियतें

OpenAI इस ऐप के लिए अपने अपकमिंग वीडियो जनरेशन मॉडल Sora 2 का उपयोग करेगी जिसे अभी तक आम जनता के लिए जारी नहीं किया गया है। इस ऐप पर यूजर्स अपने वीडियो अपलोड नहीं कर पाएंगे। यह पूरी तरह से ह्यूमन जनरेटेड कंटेंट की जगह AI जनरेटेड वीडियो पर केंद्रित होगा। ऐप में दिखने वाले सभी वीडियो की अवधि 10 सेकंड या इससे कम होगी। यूजर्स के पास Sora 2 मॉडल से वीडियो जनरेट करने का विकल्प होगा। इसके अलावा दूसरे यूजर्स भी उन क्लिप के साथ अपनी क्लिप को रीमिक्स (Remix) कर सकेंगे।

PunjabKesari

वेरिफिकेशन सिस्टम

इसमें एक आइडेंटिटी वेरिफिकेशन सिस्टम भी होगा। अगर कोई यूजर खुद को वेरिफाई करता है तो यह मॉडल उसकी पसंद के अनुसार वीडियो जनरेट करता रहेगा। कंपनी कॉपीराइट (Copyright) को रोकने और कंटेंट की सुरक्षा के लिए इसमें कुछ सीमाएं (Limitations) भी दे सकती है।

यह भी पढ़ें: Google ने बदल ली अपनी पहचान! अब AI के युग को दिखाएगा नया 'G' लोगो

PunjabKesari

Meta पहले ही लॉन्च कर चुका 'Vibes'

जहां OpenAI अभी अपनी प्लानिंग में जुटी है वहीं मेटा ने इस सेगमेंट में पहले ही एंट्री कर ली है। मेटा ने Vibes नाम से एक नया AI वीडियो फीड शुरू किया है।

यह भी पढ़ें: तालिबान ने महिलाओं की जिंदगी पर लगाए क्रूर प्रतिबंध, स्कूल, जिम और नौकरी सब कुछ... जानें क्या-क्या हो चुका है बंद?

PunjabKesari

कैसे काम करता है 

यूजर्स मेटा AI ऐप और वेबसाइट के जरिए Vibes को एक्सेस कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर इंसानों द्वारा दिए गए प्रॉम्प्ट (Prompt) के बाद AI से जनरेट हुए वीडियो दिखते हैं। अगर आपको कोई वीडियो पसंद आता है तो Vibes उसे रीमिक्स करने का ऑप्शन देता है। इसमें आप म्यूजिक एड कर सकते हैं विजुअल बदल सकते हैं या अपनी पसंद से नया प्रॉम्प्ट देकर एक पूरा नया वीडियो बना सकते हैं।

वहीं कहा जा सकता है कि AI वीडियो जनरेशन के क्षेत्र में OpenAI और Meta का यह मुकाबला आने वाले समय में शॉर्ट वीडियो के पूरे परिदृश्य को बदल सकता है जहां कंटेंट क्रिएटर्स की जगह AI ले सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News