Ahmedabad School Murder: नौवीं कक्षा के छात्र ने चाकू मारकर की 10 वीं के छात्र की हत्या, भीड़ ने स्कूल में की तोड़फोड़

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 04:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अहमदाबाद के एक निजी स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र की उसके जूनियर छात्र ने मामूली कहासुनी के बाद कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद बुधवार को भीड़ ने स्कूल में तोड़फोड़ की।

छात्र को मंगलवार को चाकू मारा गया था और देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, बुधवार को भीड़ ने सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल परिसर में तोड़फोड़ की और उसके कर्मचारियों की पिटाई की। गुजरात के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पनशेरिया ने कहा कि स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र ने दसवीं कक्षा के छात्र की हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें...
25 रुपए से भी सस्ते शेयर ने किया कमाल, 1 लाख को बना दिया 42 लाख! UAE से मिला बड़ा ऑर्डर


मंत्री ने कहा कि नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया गया है और उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पनशेरिया ने एक वीडियो संदेश में कहा, “अहमदाबाद के सेवेंथ डे स्कूल में नौवीं कक्षा के एक छात्र ने दसवीं कक्षा के एक छात्र की हत्या कर दी, जो एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और सभ्य समाज के लिए खतरे की घंटी है।” उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें...
- FIR नहीं लिख रही पुलिस? तो जानिए कहां शिकायत कर सकते हैं आप; क्या-क्या हैं विकल्प

देश में जब भी कोई अपराध या आपराधिक घटना होती है, तो सबसे पहला कदम होता है थाने जाकर FIR दर्ज कराना। लेकिन कई बार थानों में पुलिस शिकायत दर्ज करने से इनकार कर देती है। ऐसी स्थिति में आम लोग अक्सर निराश होकर लौट जाते हैं, लेकिन कानून आपको कई वैकल्पिक रास्ते देता है, जिनसे आप न्याय की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News