Traffic Challan: बिना हेलमेट बाइक चला रहा था लॉ स्टूडेंट... पुलिस ने काटा 10 लाख 500 रुपये का ट्रैफिक चालान
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 12:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अहमदाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक लॉ स्टूडेंट के नाम पर 10 लाख 500 रुपये का ट्रैफिक चालान कट गया। दरअसल, अनिल हड़िया नामक एक युवक जो वस्त्राल इलाके का रहने वाला है। घटना तब हुई जब पुलिस ने अनिल को पिछले साल अप्रैल में शांतिपुरा चौराहे पर हेलमेट न पहनने के कारण रोका था। हालांकि, यह मामला कोर्ट तक पहुंचने के बाद सामने आया कि एक टायपिंग एरर के कारण अनिल के खिलाफ भारी चालान काटा गया।
गलती से हुआ लाखों का चालान
अनिल हड़िया ने बताया कि पुलिस ने पहले उसकी तस्वीर ली और लाइसेंस नंबर नोट किया। इसके बाद उसे शांतिपुरा सर्किल ट्रैफिक पुलिस के पास ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा गया, जिसे वह भूल गए। बाद में जब अनिल बाइक के काम से आरटीओ गए, तो उन्हें पता चला कि उनके नाम पर चार चालान काटे गए थे, जिनमें से तीन का भुगतान हो चुका था। लेकिन चौथे चालान में जो राशि दिखाई गई, वह हैरान कर देने वाली थी – 10 लाख 500 रुपये।
ट्रैफिक पुलिस ने स्वीकार की गलती
पुलिस ने इस मामले में अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि सिस्टम में एक एंट्री के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194D के तहत जुर्माना दर्ज हो गया था, जो भारी वाहनों के ओवरलोडिंग से संबंधित है, जबकि यह जुर्माना हेलमेट न पहनने के मामले में लागू नहीं होना चाहिए था। इस धारा के तहत भारी जुर्माना लगाया जा सकता है, लेकिन यह अनिल के मामले में बिल्कुल अप्रासंगिक था।
पुलिस ने दी जांच का आश्वासन
अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर एनएन चौधरी ने इसे सिस्टम में हुई त्रुटि बताया और कहा कि मामले को सुधारने के लिए कोर्ट को सूचित किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस गलती की जांच की जाएगी और अनिल को इस परेशानी से उबारने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
हालांकि, अनिल को अब तक इस गलती को सुधारने के लिए पुलिस और कोर्ट के चक्कर काटने पड़े हैं, और यह मामला सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।