अहमद पटेल ने अपने चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 05:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने अपने राज्यसभा चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही सभी विधायकों ने पार्टी प्रत्याशी को वोट दिया था। इसलिए भाजपा प्रत्याशी द्वारा उनपर लगाया गया आरोप तथाकथित गलत है।

पटेल के वकील ने की याचिका खारिज करने की मांग
अहमद पटेल की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने याचिका को खारिज करने की मांग करते हुए बताया कि उन्हें याचिका की जो कॉपी दी गई है, वह अटेस्ट नहीं थी। वहीं भाजपा प्रत्याशी के वकील ने कहा कि उन्हें अटेस्ट कॉपी दे दी जाएगी और इस आधार पर याचिका को रद्द नहीं किया जा सकता है।

बता दें कि गुजरात राज्यसभा चुनाव में हारे प्रत्याशी बलवंत सिंह राजपूत ने यह याचिका दायर की है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी ने व्हिप जारी कर अपने विधायकों को धमकाया था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News