अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी कंपनियों की संपत्ति लूट रही भाजपा:  पटेल

Saturday, Jan 05, 2019 - 02:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने शनिवार को मोदी सरकार पर हमला बोला।  उन्होंने भाजपा पर चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए एचएएल और ओएनजीसी जैसी सरकारी कंपनियों की संपत्ति लूटने का आरोप लगाया। पटेल ने ट्वीट किया कि एचएएल 1,000 करोड़ रुपये उधार ले रही है, क्योंकि वह वेतन तक नहीं दे पा रही है। 


मीडिया में आई एक खबर में दावा किया गया कि रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटिड (एचएएल) वित्तीय संकट से जूझ रही है और अपने कर्मियों को तनख्वाह देने के लिए धन उधार लेने को मजबूर है। इसके बाद पटेल ने ट्वीट किया है।
  

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि न सिर्फ एचएएल, बल्कि ओएनसीजी (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन), एलआईसी (जीवन बीमा निगम), एचपीसीएल (हिन्दुस्तान पेट्रोलियम निगम लिमिटिड), जीएसपीसी (गुजरात राज्य पेट्रोलियम लिमिटिड) या कोई भी सार्वजनिक उपक्रम हो इस सरकार ने चुङ्क्षनदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी संपत्ति लूटी है। गौरतलब है कि कांग्रेस केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर राफेल विमान सौदे में एचएएल के बजाय अनिल अंबानी की कंपनी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रही है। सरकार और अंबानी, दोनों ने ही इस आरोप से इनकार किया है। 

vasudha

Advertising