पुतिन मीटिंग से पहले जेलेंस्की ने PM  मोदी को किया फोन, कहा-आप ही रोक सकते युद्ध, अब मोदी पर टिकी दुनिया की नज़रें

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 05:25 PM (IST)

Bejing:  शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से पहले बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति  वोलोदिमिर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की। यह बातचीत ऐसे समय हुई है, जब अगले ही दिन मोदी की मुलाकात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  से होने वाली है। जेलेंस्की ने फोन कॉल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन की मौजूदा हालात की जानकारी दी। मोदी ने जवाब में भरोसा दिलाया कि भारत हर उस कदम का समर्थन करेगा, जो युद्ध खत्म करने और शांति बहाल करने की दिशा में हो।

 ये भी पढ़ेंः-PM मोदी से मिलते ही बदले जिनपिंग के सुर ! बोले-भारत से दोस्ती ही सही विकल्प, सीमा विवाद का असर रिश्तों पर न पड़े

सोमवार को चीन के त्येनजिन में मोदी और पुतिन की बैठक होने वाली है। यूक्रेन को उम्मीद है कि इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी युद्धविराम की पहल कर सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने भी कई बार युद्ध रोकने की कोशिशें की हैं। हाल ही में उन्होंने पुतिन और जेलेंस्की दोनों से अलग-अलग बातचीत की।15 अगस्त को ट्रंप ने अलास्का के एंकरेज में पुतिन से ऐतिहासिक मुलाकात की थी, जो पिछले 80 सालों में किसी रूसी नेता की अलास्का यात्रा थी। लेकिन, उस मुलाकात से भी कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया।  अब पूरी दुनिया की नजरें इस बात पर हैं कि क्या मोदी-पुतिन मुलाकात  रूस-यूक्रेन युद्ध को थामने की दिशा में कोई नई राह खोलेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News