सार्वजनिक करने होंगे अगस्ता वेस्टलैंड से जुड़े कुछ दस्तावेज

punjabkesari.in Friday, May 27, 2016 - 01:54 AM (IST)

 नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने रक्षा मंत्रालय को अगस्ता वेस्टलैंड सौदे से जुड़े कुछ दस्तावेजों को सार्वजनिक करने को कहा है। सूचना आयुक्त दिव्य प्रकाश सिन्हा ने सरकार को इटली की अदालत में चली कार्रवाइयों और प्राप्त हेलीकॉप्टरों की वापसी पर अटॉर्नी जनरल की राय से संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है। 

आरटीआइ कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल ने सूचना आयोग को आवेदन देकर अगस्ता सौदे से जुड़े कई अहम मुद्दों की जानकारी मांगी है। इस आवेदन का अध्ययन करने के बाद सूचना आयुक्त ने रक्षा मंत्रालय को यह निर्देश दिया है। उन्होंने मंत्रालय को इटली के उन वकीलों और कानूनी फर्मों का नाम बताने को भी कहा है, जिन्होंने मिलान की अदालत में भारत का प्रतिनिधित्व किया। अभी तक मामले की सीबीआइ जांच का हवाला देते हुए रक्षा मंत्रालय अगस्ता सौदे की फाइलों को सार्वजनिक करने से इन्कार करता रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News